Lok Sabha Results 2019:West Bangal में Mamata Banerjee परेशान, Modi ने मारी बाज़ी | वनइंडिया हिंदी

2019-05-23 1

Lok Sabha Election Results 2019:BJP earthquake in Bengal, TMC trails . West Bengal saw the fiercest of the electioneering in the Lok Sabha polls with the Tirnamool Congress and the Bharatiya Janata Party (BJP) fighting in every nook and cranny of the state that sends 42 MPs to the Lok Sabha. And, on the day of counting of votes, the BJP seems to be the happier party in the latest trend.

लोकसभा चुनाव नतीजे 2019: पश्चिम बंगाल में ममता परेशान, मोदी ने मारी बाज़ी | पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में हुए मतदान के रुझान सुबह आठ बजे से आने शुरु हो चुके हैं। अभी तक मिले रुझानों में ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस को राज्य में बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि, बीेजेपी भी वहीं की कई प्रमुख सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए हैं। ऐसे में सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी का गढ़ में क्या बीजेपी सेंध लगा पाएगी?

#ElectionResults2019 #BJP #TMC #MamataBanerjee